महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, मंडलायुक्त ने रोका ITI का निर्माण, DM को सौंपी जांच, जानिये पूरा मामला

महराजगंज दौरे पर पहुंचे गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने फरेंदा में निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई कॉलेज के निर्माण पर रोक लगा दी है। डाइनामाइट न्यूज़ ने इस आईटीआई का मामला सबसे पहले उठाया था। जानिये इस पूरे केस को

Updated : 18 March 2021, 4:22 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद दौरे पर पहुंचे गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने गुरूवार को फरेंदा के पिपरा मौनी में बन रहे आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया और तत्काल प्रभाव के साथ इसके निर्माण पर रोक लगा दी। मंडलायुक्त ने इस आईटीआई कॉलेज के निर्माण से संबंधित शिकायत की जांच जिलाधिकारी को सौंप दी है। डाइनामाइट न्यूज ने सबसे पहले इस निर्माणाधीन आईटीआई के निर्माण में कथित शिकायत को लेकर प्रमुखता से साथ समाचार प्रकाशित किया था। 

मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा का भी निरीक्षण किया और इसके बाद निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कमिश्नर ने कहा कि आईटीआई के निर्माण को लेकर शिकायत मिली थी। मामले की जांच जिलाधिकारी महराजगंज को सौंप दी गई है और फिलहाल आईटीआई का निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिये गये हैं। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में मंडलायुक्त ने कोविड वैक्सीनेशन वार्ड का निरीक्षण किया और कोविड वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता अमित चौबे ने गत दिनों फरेंदा में बन रहे आईटीआई को लेकर शासन से शिकायत की थी। इस शिकायत कहा गया था कि राजकीय आईटीआई कॉलेज का निर्माण  पोखरे की जमीन पर अवैध करीके से किया जा रहा है।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग महाराजगंज एवं ठेकेदार पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया था। इस शिकायत के बाद कमिश्नर ने फिलहाल आईटीआई के निर्माण पर रोक लगा दी है।

Published : 
  • 18 March 2021, 4:22 PM IST

Related News

No related posts found.