महराजगंज: साधन सहकारी समिति का गोदाम सील, एसडीएम पहुंचे थे जांच को, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

गेहूं-धान खरीद से जुड़े मामलों में शिकायत और जांच के बाद साधन सहकारी समिति के गोदाम को सील कर दिया गया है। स्टॉक में हेराफेरी की शिकायत पर एसडीएम यहां जांच करने पहुंचे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोदाम को किया गया सील
गोदाम को किया गया सील


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई क्षेत्र के बहदूरी साधन सहकारी समिति के गोदाम को सील कर दिया गया है। समिति के स्टॉक में हेराफेरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद एसडीएम भी यहां जांच के लिये पहुंचे थे। आज समिति के गोदाम को सील कर दिया गया। माना जा रहा है कि एसडीएम की जांच रिपोर्ट पर यह प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। 

गेहूं-धान खरीद से जुड़ी साधन सहकारी समिति के स्टॉक में गत दिनों हेराफेरी की शिकायत सामने आयी थी। सचिव द्वारा कागजों में हेराफेरी कर गोदाम में स्टॉक का गोलमाल करने की खबरें भी सामने आयी थी। शिकायत के बाद एसडीएम अभय गुप्ता शुक्रवार को जांच करने पहुंचे थे। 

एसडीएम की जांच में तीन हजार बोरी से अधिक स्टॉक गोदाम में होने की बात सामने आई है। बोरों की गिनती के लिए लेबर की व्यवस्था न होने से गोदाम को सील कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।










संबंधित समाचार