महाराजगंज: सिसवा से पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नामांकन पर बोले सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन- समाजवादी पार्टी की सरकार में आएंगे सच्चे दिन

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने गुरूवार को 317, सिसवा विधानसभा सीट से बतौर सपा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ मौजूद सपा जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 February 2022, 6:30 PM IST
google-preferred

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने गुरूवार को 317, सिसवा विधानसभा सीट से बतौर सपा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ मौजूद सपा जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। आमिर हुसैन ने  कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था। लेकिन अब 2022 की हम समाजवादियों की सरकार में सच्चे दिन जरूर आयेंगे।

पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नामांकन के बाद डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से खास बातचीत करते हुए आमिर हुसैन ने कहा कि भाजपा के सारे वादे झूठे हुए। 2022 में अखिलेश यादव के नेतृतव में समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है। समाजवादियों का वादा है कि अब जनता के सच्चे दिन जरूर आएंगे।  

आमिर हुसैन ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में यूपी में 2022 में जनता के दिन आएंगे। बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि से लोगों को मुक्ति मिलेगी। 

नामांकन क़े दौरान प्रमुख रूप से सपा जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन के अलावा, सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह,  विधानसभा अध्यक्ष विद्यासागर यादव मौजूद रहे।

Published : 
  • 10 February 2022, 6:30 PM IST

Related News

No related posts found.