महराजगंज: सपा की बहुप्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी का गठन, दीनबंधु यादव की लगी लाटरी, बने महासचिव

समाजवादी पार्टी में हर तरफ महीनों से यही चर्चा थी कि जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन कब अपनी जिला कार्यकारिणी का ऐलान करेंगे? इससे भी बड़ी बात यह कि कौन बनेगा सपा का नया जिला महासचिव? इस रहस्य पर से अब पर्दा उठ गया है और महासचिव के रुप में लाटरी लगी है दीनबंधु यादव उर्फ दीपू की। नवगणित कार्यकारिणी की पूरी सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 December 2020, 3:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पंचायती चुनावों के ठीक पहले समाजवादी पार्टी की नयी जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी गयी है। इसमें छह उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, पन्द्रह सचिव और सत्ताइस सदस्य नियुक्त किये गये हैं।

जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन द्वारा घोषित सूची में सबसे अधिक चर्चा इस समय सपाईयों में जिला महासचिव के नाम को लेकर हो रही है। दीनबंधु यादव उर्फ दीपू को जिला महासचिव बनाया गया है। इस दौड़ में कई दिग्गज लगातार आमिर के संपर्क में थे लेकिन अंत में उन्होंने मौका दिया दीनबंधु को।

पूरी सूची इस प्रकार है

कोषाध्यक्ष: विजय बहादुर चौधरी

उपाध्यक्ष: जगदंबा गुप्ता, अशोक यादव, राहुल मिश्रा, अमरजीत यादव पप्पू, अतुल पटेल, जितेन्द्र कुमार यादव

सचिव: महातम यादव, रामललित मौर्य, शैलेश दूबे, कैलाश यादव, शैल जायसवाल, राममिलन गौड़, विजय यादव, अजय गुप्ता, राम नरायन यादव, प्रणय गौतम, रामसुधार यादव, बृजेश शर्मा, बाबर अहमद अब्बासी, अमरजीत साहनी, सरजू यादव

इनके अलावा 27 लोग सदस्य बनाये गये हैं।

Published : 
  • 27 December 2020, 3:10 PM IST

Related News

No related posts found.