महराजगंज: सपा की बहुप्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी का गठन, दीनबंधु यादव की लगी लाटरी, बने महासचिव
समाजवादी पार्टी में हर तरफ महीनों से यही चर्चा थी कि जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन कब अपनी जिला कार्यकारिणी का ऐलान करेंगे? इससे भी बड़ी बात यह कि कौन बनेगा सपा का नया जिला महासचिव? इस रहस्य पर से अब पर्दा उठ गया है और महासचिव के रुप में लाटरी लगी है दीनबंधु यादव उर्फ दीपू की। नवगणित कार्यकारिणी की पूरी सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर