महराजगंज: जंगल में बेशकीमती पेड़ काट रहा तस्कर गिरफ्तार, वन्य कर्मियों को चकमा देकर दो फरार

रात को जंगल की बेशकीमती लकड़ी काट रहे एक तस्कर को गस्त कर रही वन विभाग की टीम ने धर दबोचा लेकिन दो तस्कर टीम को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2021, 6:40 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महाराजगंज): वन क्षेत्र फरेंदा के सदर बीट कंपार्टमेंट नंबर 13 में शनिवार की रात को जंगल की बेशकीमती पेड़ काट रहे एक तस्कर को वन विभाग की टीम ने गस्त के दौरान धर दबोचा। दो वन तस्कर वन विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किये गये वन तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार किया गया लकड़ी तस्कर जमगल में हरा साखु का पेड़ काटने के बाद उसका बोटा बना रहा था। उसके साथ दो अन्य तस्कर भी मौजूद थे। तभी गश्त कर रही वन विभाग की टीम व वनरक्षक ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए तस्कर को आरा व साइकिल सहित गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार किये गए तस्कर ने अपना नाम मिथुन कुमार पुत्र झीनक निवासी डड़वार बुजुर्ग टोला टिकरिहा, फरेंदा का होना बताया है। जबकि भागने में कामयाब रहे तस्कर का नाम अमित उर्फ प्रद्युमन पुत्र भंजन निवासी निरनामपश्चिमी टोला गुदरीपुर व सुमताज पुत्र अकबर निवासी निरनाम पूर्वी टोला जमुहरा ,फरेंदा का बताया जा रहा है।

तस्कर को गिरफ्तारी करने वाली गस्त कर रही टीम में वन क्षेत्राधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव सहित वन दरोगा राजकरन, वनरक्षक एजाज अहमद, पंकज कुमार ,लक्ष्मण यादव, सुरेंद्र मौर्य सहित अन्य लोग शामिल रहे।