महराजगंज में फिर टूटा महावनदी का तटबंध: आधा दर्जन गांव प्रभावित, स्कूल-कालेज बंद

जलभराव के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी का माहोल है। सभी स्कूल-कालेज बंद किए गए और लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2017, 11:11 AM IST
google-preferred

महराजगंज: मूसलाधार बारिश के कारण यहां फिर एक बार महावनदी का तटबंध टूटने से 4 से 6 गावों में पानी घुस गया है। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहोल है। जलभराव के कारण सभी स्कूल बंद किए गए और लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है। ग्रामीण गांव छोड़ के भागने को मजबूर हो गये है। मौके पर अभी तक कोई अधिकारी नही पहुच सका, जिस कारण लोगों में रोष है।

 मूसलाधार बारिश के कारण यहां नदियां उफान पर है। करीब आधा दर्जन गावों में जलभराव के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। जलभराव से कई एकड़ फसल खराब होने का अंदेशा है। मवेशियों का जीवन भी खतरे में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की तरफ से भी कोई ठोस व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण सबसे ज्यादा नराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

कुछ हफ्ते पहले भी महाव नदी पर बना बांध फिर टूट गया था। यह बांध सिंचाई विभाग की तरफ से बनाया गया है। इससे करीब दर्जनों गांवों में पानी घुस गय था और गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी।

No related posts found.