महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में आधा दर्जन ग्राम प्रधानों के वित्तीय अधिकार सीज, गुस्साये प्रधानों ने खोला मोर्चा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में माह भर के भीतर आधा दर्जन ग्राम प्रधानों के वित्तीय अधिकार सीज कर दिये गये है। मामले को लेकर अब ग्राम प्रधानों में भारी गुस्सा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में माह भर के भीतर जिला प्रशासन ने अनियमितताओं की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आधा दर्जन ग्राम प्रधानों के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार सीज कर दिए है। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्राम प्रधानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उन्होंने प्रशासन के इस एक्शन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। सबसे बड़ा सवाल यह उठाया जा रहा है कि क्या इन अनियमिताओं के लिए केवल ग्राम प्रधान ही जिम्मेदार हैं। क्या इस मामले में ब्लॉक के अधिकारियों पर भी कोई कार्रवाई होगी या नहीं?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मामले को लेकर ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व मे ग्राम प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्राम प्रधानों का साफ कहना है कि जब आवास की फाइनल सूची सचिव व सेक्टर प्रभारी बनाते है तो ग्राम प्रधान अकेले इसके दोषी क्यों? 

उनका कहना है कि अगर ग्राम प्रधानों पर आवास में अनियमितता पर कार्रवाई हुई है तो ब्लॉक अधिकारियों को कैसे पाक साफ घोषित कर दिये गये? क्यों नहीं ब्लॉक अधिकारियों पर कार्रवाई हुई?

किस मामले मे हुई कार्रवाई?
एक ग्रामसभा बैजनाथपुर चरका में रिबोर में अनियमितता पाए जाने पर प्रधान पर कारवाई हुई है। जबकि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण मे अपात्रों को आवास की शिकायत के बाद हुई जाँच में दोषी पाए जाने पर ब्लॉक के पाँच गांवों राजमंदिर खुर्द, सोंधी, जंगल गुलहरिया, बरगदवा बिशुनपुर, सिंहपुर कला गांव के प्रधानों का प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार सीज कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज को ग्राम प्रधानों ने बताया कि जब तक ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न बंद हो नहीं होगा तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे। सभी ग्राम प्रधान बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।










संबंधित समाचार