Maharajganj: बैडमिंटन, टेबल-टेनिस के विजेताओं को डीएम-एसपी ने किया पुरस्कृत

महराजगंज के पुलिस लाइन में आयोजित 41वीं गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मैच के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2024, 9:29 PM IST
google-preferred

महराजगंजः महराजगंज के पुलिस लाइन में आयोजित 41वीं गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मैच के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

यह रहे विजेता 

बैडमिंटन पुरूष टीम चैंपियनशिप में कुशीनगर की टीम विजेता रही। जबकि बस्ती की टीम उपविजेता बनी। वहीं, महिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में संतकबीरनगर व कुशीनगर के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें संतकबीरनगर की टीम ने बाजी मारी।

कुशीनगर की टीम को उपविजेता रहते हुए संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार पुरूष ओपन सिंगल्स बैडमिंटन में सिद्धार्थनगर के आरक्षी इंद्ररेश विजेता रहे। जबकि बलरामपुर के आरक्षी दीपक खरवार उपविजेता बने।

महिला ओपन सिंगल्स बैडमिंटन में संतकबीरनगर की महिला आरक्षी आकृति सिंह विजेता रही और श्रावस्ती की शालू को उपविजेता घोषित किया गया। पुरूष ओपन डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में महराजगंज के आतिश कुमार सिंह व शाहजहां ने बाजी मारी। बस्ती के दुर्गेश व राकेश उपविजेता का ही स्थान हासिल कर पाए। 

यह भी बने विजेता 

महिला ओपन डबल्स बैडमिंटन में संतकबीरनगर की उपनिरीक्षक सरिता नागवंशी एवं कुशीनगर की मुख्य आरक्षी शीला ने विजयश्री हासिल की। पुरूष वेटरन डबल्स बैडमिंटन में महराजगंज के एएसपी आतिश कुमार सिंह, शाहजहां ने जनपद का परचम बुलंद किया।

महिला वेटरन डबल्स बैडमिंटन में संतकबीरनगर की उपनिरीक्षक सरिता नागवंशी व कुशीनगर की मुख्य आरक्षी शीला विजेता रही। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में भी फाइनल मैच के परिणाम घोषित किए गए। 

पुरस्कृत किया

टेबल टेनिस में यह रहा प्रमुख

टेबल टेनिस पुरूष टीम प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर की टीम विजेता रही। महिला टेनिस प्रतियोगिता में महराजगंज की टीम ने बाजी मारी। पुरूष ओपन सिंगल्स में एएसपी आतिश कुमार सिंह ने जीत का परचम लहराया।

महिला ओपन सिंगल्स में संतकबीनगर की आकृति सिंह अव्वल रहीं। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के आठ जनपदों ने हिस्सा लिया, जबकि तीन जनपदों की टीमें नहीं आ सकीं। 

एडिशनल एसपी ने बढ़ाया मान 

41वीं गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में महाराजगंज जनपद के एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 7 मेडल अपने नाम किये। इनमें से टेबल टेनिस की अलग-अलग स्पर्धा में 5 और बैडमिंटन में 2 मेडल अपने नाम किये। एडिशनल एसपी के खेल ने महाराजगंज जनपद का परचम पूरे जोन में फहरा दिया। एडिशनल एसपी को सर्वांग सर्वोत्तम पुरुस्कार भी दिया गया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/