महराजगंज: शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर मारपीट, युवक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में भारी पुलिस फोर्स

महराजगंज में शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर मारपीट और एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का गंभीर मामला सामने आया है। हत्या के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 November 2021, 3:38 PM IST
google-preferred

महराजगंज (सिसवा बाजार): जनपद के कोठीभार थानाक्षेत्र में  शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर मारपीट होने और एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का गंभीर मामला सामने आया है। युवक की हत्या के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। घटना के बाद से आरोपी हमलावर फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की दबिश जारी है।  

जानकारी के मुताबिक के कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा चनकौली में बीती रात शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। एक पक्ष द्वारा 40 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव का पूरन चौहान व उसका पड़ोसी कादिर उर्फ मुन्ना अंसारी सोमवार की रात ग्रामसभा हेवती से शराब के नशे में आपस में झगड़ा करते हुए गांव में आए। गांव में पहुंचते ही दोनों का झगड़ा मारपीट में बदल गया। इस बीच कादिर के पक्ष से कुछ और लोग भी मिलकर पूरन को पीटने लगे। मारपीट होते देख पूरन के पिता राजेश चौहान बीच-बचाव करने पहुंचा कि हमलावरों ने राजेश को पटरी से पीटकर फरार हो गए। 

घटना की सूचने मिलने पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने घायल राजेश को जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन राजेश ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी निचलौल डीके उपाध्याय ने बताया कि शराब के नशे आपसी विवाद उपजा है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर 6 लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

No related posts found.