महराजगंज: PWD की लापवाही से मथुरानगर के किसान परेशान, भूमि के सीमांकन के लिए खा रहे दर-दर की ठोकरें, डीएम से शिकायत

डीएन ब्यूरो

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण मथुरानगर के किसान परेशान हैं। विभागीय लापरवाही के कारण किसान भूमि के सीमांकन के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फरेंदा (महराजगंज): लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण मथुरानगर के किसान परेशान हैं। शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ता किसानों ने अपने अधिवक्ता के नेतृत्व में गाटा संख्या 2110 का पैमाइश कराने के लिए डीएम को शिकायत पत्र सौंपा और भूमि की अविलंब सीमांकन करने की मांग की है। 

दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग अपने कागजात के जरिए उक्त किसानों के साथ न्यायालय में उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझ रहा है। मथुरा नगर के विश्वनाथ आदि किसानों के द्वारा 6 अप्रैल को आवश्यक शुल्क जमा करते हुए आराजी नंबर 2110 रकबा 0.032 की भूमि के सीमांकन के लिए प्रबंध समिति मथुरा नगर द्वारा उप जिलाधिकारी फरेंदा के न्यायालय में वाद दाखिल किया।

इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस भी जारी किया गया लेकिन कोई पक्ष पेश नहीं हुआ और ना ही हाजिर हुआ, जिससे किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है। उपजिलाधिकारी द्वारा आपत्ति ना आने पर प्रारंभिक आदेश निर्गत किया गया और कानूनगो द्वारा अपनी रिपोर्ट न्यायालय को दी गई।

जानकारी के मुताबिक एक तरफ पीडब्ल्यूडी की सड़क है। इसको लेकर पूर्व उप जिलाधिकारी फरेंदा द्वारा कई बार अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दूरभाष के जरिए सूचित भी किया गया, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित अधिकारी न्यायालय में उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझा और न हीं कोई पक्ष ही रखा।

इसको लेकर न्यायालय द्वारा यह भी कह दिया गया कि आपके विरुद्ध एक पक्षी कार्रवाई कर दी जाएगी, जिसको लेकर आज तक पीडब्ल्यूडी विभाग किसानों को परेशान करता आ रहा है। किसानों कि समस्या खत्म होती नहीं दिख रही है।










संबंधित समाचार