महराजगंज: रोहिन नदी में उमड़ा आस्था का हुजूम, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं ने रोहिन नदी आस्था की डुबकी लगाई। जिले के त्रिमोहानी समेत कई नदियों पर भक्तों का भारी हुजूम देखने को मिला। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 November 2022, 6:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में परंपरा के अनुसार इस पावन मुहूर्त में स्नान, दान कर मनोकामनाओं के पूरा होने की कामना की महराजगंज-फरेंदा मार्ग स्थित रोहिन नदी के त्रिमुहानी घाट, घुघली के बैकुंठी घाट, घुघली बुजुर्ग, टेढ़वा व बालाक्षत्र घाटों पर भोर से ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए थे। 

मंगलवार की सुबह ब्रम्हमुहूर्त से ही घाट पर भक्तों के स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया था। गंगा मां के गीतों से वातावरण आस्थामय हो चला। रात में लगने वाले चंद्र ग्रहण के सूतक को देखते हुए श्रद्धालुओं ने काफी तेजी बरती और घाट पर स्नान के बाद दान, गोदान  तथा मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चन पूरी की।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।