महराजगंज: सिसवा बाजार में धड़ल्ले से जारी है बिजली चोरी, बकायेदारों के भी हौसले बुलंद, मार्निंग रेड में विभाग ने दिखायी सख्ती, 26 के कनेक्शन कटे तो तीन पर हुआ मुकदमा

डीएन ब्यूरो

पूर्वी उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बिजली चोरी जोरों पर हैं, यही नहीं बकायेदारों के मन में भी खौफ नहीं दिख रहा है। बार-बार नये ऊर्जा मंत्री इस बारे में अफसरों को चेतावनी दे रहे हैं। अब जाकर जिले में बिजली विभाग की नींद टूटी है और एक्शन शुरु हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

सिसवा बाजार में  बिजली विभाग की मार्निंग रेड
सिसवा बाजार में बिजली विभाग की मार्निंग रेड


सिसवा बाजार (महराजगंज): मार्निंग रेड अभियान के तहत बुधवार की सुबह सात बजे नगर पालिका सिसवा के विभिन्न वार्डों में बिजली चोरी रोकने और बकाएदारों पर सख्ती के लिए विद्युत विभाग ने अभियान चलाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के शिवाजी नगर व चित्रगुप्त नगर में टीम ने 26 बकाएदारों का बिल भुगतान नही होने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया जबकि बिजली चोरी में पकड़े गए तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: विद्युत विभाग की मार्निंग रेड से लोगों में खलबली, 30 बकाएदारों की कटी बिजली, पांच के खिलाफ एफआईआर

उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का सिलसिला तेज

खबर है कि 10 हजार से ज्यादा बिजली का बिल बकाया होने की स्थिति में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का सिलसिला तेज कर दिया गया है। बिजली विभाग की टीम ने पांच उपभोक्ताओं का कनेक्शन घरेलू से कामर्शियल किया वहीं तीन लाख पन्द्रह हजार रूपये के राजस्व की वसूली की। 

एसडीओ ने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता बिना बिल जमा कराए या विभागीय अनुमति के कनेक्शन जोड़कर बिजली का उपभोग करता पाया जाएगा तो उपभोक्ता के साथ संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बांस-बल्लियों के जरिये बिजलीआपूर्ति का जुगाड़ जीवन पर न पड़ जाए भारी? जनता ने सुनाई परेशानी, देखिये VIDEO










संबंधित समाचार