महराजगंज: डीआरएम ने किया सिसवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, लिया सुविधाओं का जायजा

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के रेल प्रबधंक डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय ने बुधवार को सिसवा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 September 2022, 6:59 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज):  पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मडंल के रेल प्रबधंक डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय ने बुधवार को सिसवा रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर किए जा रहे निर्माण कार्यों के साथ-साथ टीकटघर, शौचालय, पेयजल व यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

 

डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन से बुधवार की दोहपर सिसवा रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म के चारों तरफ घुमकर टिकटघर, आरक्षण व्यवस्था, साफ सफाई, शौचालय वेंटिग रूम, पार्किंग, पेयजल, ओवरब्रिज का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही उनहोंने रेल यात्रियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से बात की।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में डीआरएम कहा कि यातायात सुरक्षा माह अभियान के तहत सभी स्टेशनों का निरिक्षण किया जा रहा है।

स्टेशन के निरिक्षण दौरान मौके पर एडीआरएम राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक एके सिंह, वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य पंकज केशवानी, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर कर्षण आरएन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

उद्योग व्यापार मंडल ने डीआरएम को सौपा पत्र

यह भी पढ़ें: धानी क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी का निधन, पूरे गांव में शोक की लहर

बुधवार को सिसवा स्टेशन पहुंचे पूर्वोत्तर रेल मंडल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल, जयप्रकाश भालोटिया, योगेश जायसवाल सहित आदि व्यापरियों ने डीआरएम को पत्र देकर बंद पड़े एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, पैसेंजर गाड़ियों की संख्या बढाने, व बरसात में यात्रियों की सुविधाओं के लिए छज्जा, टिनसेट लगाने की माग की गई।

Published : 
  • 21 September 2022, 6:59 PM IST

Related News

No related posts found.