महराजगंज: कूड़े व गंदगी से पटी पड़ी है नालियां, शिकायत के बाद नहीं हुई सफाई

स्‍वच्‍छता अभियान की चारों ओर चर्चा है। गांवों में सफाई कर्मचारियों को सफाई व्‍यवस्‍था के लिए रखा गया है। हालांकि सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गांव की नालियां कूड़े से पटी पड़ी हैं। साफ सफाई की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

Updated : 2 June 2019, 5:44 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): जिले के सिसवा बाजार इलाके में कई गांवों में सफाई कर्मचारियों के न पहुंचने से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। साथ ही नालियों की हालत बदतर हो गई है। 

महराजगंज के सिसवा विकासखंड के गेरमा गांव में सफाई कर्मी की मनमानी के चलते गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मचारी के गांव में न आने की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से की है लेकिन सफाई कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। 

नाली में जमे खरपतवार 

वहीं नालियों में फैली गंदगी से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना है। ग्रामीणों का आरोप है कि  गांव में सफाई कर्मचारी भी तैनात हैं लेकिन वह गांव में नहीं आता है। अफसरों को इस समस्‍या की ओर ध्‍यान देना चाहिए जिससे कि सफाई व्‍यवस्‍था बनी रहे। 

Published : 
  • 2 June 2019, 5:44 PM IST

Related News

No related posts found.