महराजगंज: डाक्टर ने पहले सरे राह पीटा ट्रक ड्राइवर को, फिर जबरन कराया सुलहनामा

डीएन संवाददाता

भारत–नेपाल बार्डर के सोनौली में होटल निरंजना के सामने एक संविदा डॉक्टर ने एक ट्रक ड्राइवर को बीच बाजार पुलिसिया डंडे से पीट डाला। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

डॉक्टर की करतूत का वीडियो वायरल
डॉक्टर की करतूत का वीडियो वायरल


सोनौली (महराजगंज): महराजगंज जिले में एक संविदा डॉक्टर की सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बीच सड़क पर कानून हाथ मे लेते हुए पुलिसिया लाठी से एक निरीह ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला जनपद के सोनौली कस्बे के निरंजना होटल के सामने का है, जहां 30 अगस्त, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के करीब एक ट्रक ड्राइवर से कार को हल्की ठोकर लग गई।

इस घटना के बाद संविदाकर्मी डॉक्टर राजीव शर्मा कार से बाहर निकले और उन्होंने एक पुलिसिया लाठी निकाल कर गरीब ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बच्चों के खेल ने उड़ाये बड़ों के होश, मचा भारी बवाल, डॉक्टर और कर्मचारी में जमकर मारपीट,जानिये पूरा मामला

ट्रक ड्राइवर दीपचंद निवासी सोनौली थाना को गाली देते हुए डॉक्टर द्वारा बेरहमी से लाठी से पीटने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। मामला बढ़ता देख मामले को मैनेज करने का खेल होने लगा।

किसके दबाब में सुलह

बताया जाता है कि निरीह ट्रक ड्राइवर को संविदा डॉक्टर द्वारा पीटे जाने के मामले में शाम को सोनौली कोतवाली में कुछ लोगों के दबाब में एक सुलहनामा बनावाया गया और मामले में सुलह करा लिया गया। काग़ज़ पर ट्रक ड्राइवर द्वारा कोई कार्रवाई न चाहने का जिक्र किया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः नवजात की प्राइवेट अस्पताल में मौत, एएनएम व चिकित्सक पर केस दर्ज

सबसे बड़ा सवाल

सबसे बड़ा सवाल यह है कि गरीब ट्रक ड्राइवर से किसके दबाब मे सुलह करा लिया गया? लोगों द्वारा सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर बीच सड़क पर कानून हाथ मे लेने का अधिकार डॉक्टर को किसने दिया? पुलिसिया लाठी किसकी थी? फिलहाल इस मामले में जिम्मेदारों ने भी चुप्पी साध ली है।










संबंधित समाचार