महराजगंजः समाधान दिवस पर कई चेहरे लटके, कई लौटे खुशी लेकर, जानिये शिकायतें

महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील में आयोजित समाधान दिवस में डीएम-एसपी के आने की खबर से फरियादियों की संख्या में इजाफा हुआ। 120 आवेदकों में से मात्र 20 फरियादियों के मामले निस्तारित हो सके। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2024, 7:49 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): माह के प्रथम व तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर जनता की काफी उम्मीदें रहती हैं। फरेंदा में शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी को लेकर फरियादियों की संख्या भी काफी रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डीएम व एसपी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना व निस्तारण का आदेश भी दिया। समाधान दिवस में कुल 120 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से मात्र बीस फरियादियों के चेहरे पर खुशियां दिखाई दी। शेष 100 आवेदक के मामले लंबित रहे। केवल बीस मामले का निस्तारण ही हो सका। 

आवेदन एक
संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम सेमरा महराज टोला उसरी के चंद्रिका प्रसाद, दीनानाथ, रामअवध समेत दर्जनों लोगों ने आवेदन संख्या 892, पंजीकरण संख्या 30094624000 का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन में कहा गया कि प्रति यूनिट राशन कार्ड में कोटेदार दो किलो राशन की कटौती कर रहे हैं।

शिकायत पर फोन पर धमकी दे रहे हैं। 18 सितंबर को डीएम को प्रार्थना पत्र भी दिया जिस पर उन्होंने सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच सौंपी गई थी किंतु आज तक जांच नहीं हुई। इस समस्या के लिए आनलाइन आवेदन मुख्यमंत्री, खाद्य व रसद मंत्री, डीएम को भेजा गया है। 

शिकायत दो 
समाधान दिवस में दूसरी शिकायत 891 पंजीकरण संख्या 30094624000 में टिरू पुत्र स्व. भोला निवासी पृथ्वीपालगढ टोला वृजाचक थाना बृजमनगंज ने प्रार्थना पत्र में कहा कि मेरी पत्नी अमीना खातून लगभग सात वर्षों से मेरे व मेरे पड़ोसियों के खिलाफ थाने से लेकर तहसील में प्रार्थना पत्र देकर परेशान कर रही है। इससे सभी लोग परेशान हैं। मैं भूमिहीन हूं, मजदूरी करता हूं। जिससे मेरे बच्चों का जीविकोपार्जन होता है। अगर मैं महीने में थाना या तहसील दौडूंगा तो मेरे बच्चे भूखे मर जाएंगे। इस पिता मंजीत भी खराब किस्म का आदमी है। इस मामले में एसएचओ निर्देशित किया गया। 

शिकायत तीन 
शिकायत संख्या 9030 में नकछेद (76 वर्ष) पुत्र स्व. दुलारे निवासी ग्राम महदेवा बुजुर्ग लेहडा ने कहा कि मैंने अपनी जमीन के कुछ हिस्से को 10 वर्ष पूर्व गांव के प्रभावती पत्नी शिवशंकर के नाम बैनामा कर दिया था। अब यह लोग शेष जमीन पर मैं खेती करता हूं। फरेंदा से खेती करने जाता हूं, खेती करने के बाद आकर यह लोग नुकसान कर दे रहे हैं। मना करने पर कहते हैं कि पूरी जमीन हमने बैनामा कराई है। इनकी नियत मेरी जमीन को हड़पने की है। 

शिकायत चार 
समाधान दिवस में शिकायत संख्या 968 के माध्यम से रामजीत भारती पुत्र स्व राजबली निवासी ग्राम परसा महन्थ गोपलापुर ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा कि मेरी जमीन एनएच 29 फरेंदा से नौतनवा रोड पर परसा महन्थ गाटा संख्या 12 रकबा 0.244 हेक्टेयर में चौड़ीकरण हेतु निकल चुकी है। मेरे पिता के नाम स्व. राजबलि पुत्र स्व धनराज नाम के नाम पर है। इनके स्थान पर गलत नाम संतबली पुत्र स्व धनराज मौजा परसा महन्थ के गाटा संख्या 12/0.244 हेक्टेयर में सह खातेदारों के नाम के साथ पिता का गलत नाम दर्ज हो गया है। राजस्व निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट में देरी से पत्रावली में विलंब हो रहा है। इस कारण सरकार को रजिस्ट्री नहीं कर पा रहा हूं।