महराजगंज वासियों से कोरोना काल में जिलाधिकारी की एक विशेष अपील, पढियेगा जरूर

महराजगंज के जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने समस्त जनपद वासियों से कोरोना काल में एक विशेष और जरूरी अपील की है। पढिये, क्या बोले जिलाधिकारी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2020, 5:00 PM IST

महराजगंज: कोरोना संकट के मद्देनजर जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने जनपद वासियों से एक खास अपील की है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये की गयी इस अपील पर अमल करना और वर्तमान दौर में उसे अपने दैनिक चाल-चलन में अपनाना हर व्यक्ति के लिये जरूरी है, ताकि कोरोना संकट को खत्म किया जा सके।

जनपद वासियों से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर बहुत जरूरी होने पर ही लोग अपनों घरों से बाहर निकलें। अनावश्यक घर से बाहर निकलने से जोखिम बढ सकता है। उन्होंने कहा कि यदि घर से बाहर निकलना बहुत आवश्यक हो तो लोग मास्क/ गमछा/ दुपट्टा आदि से अपना नाक-मुंह ढक कर ही निकलें और सामाजिक दूरी को बनाए रखें।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने होम क्वॉरेंटाइन हुए लोगों के परिजनों व निगरानी समितियों से अपील की है कि उन पर कड़ी नजर रखें और सुनिश्चित करें कि ऐसे लोग घर से बाहर किसी भी दशा में न निकलें। इससे वे लोग स्वयं भी सुरक्षित रह सकेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। 

जिलाधिकारी ने जनता से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी जरूरी उपायों को अपनाने की अपील की है। 
 

Published : 
  • 27 May 2020, 5:00 PM IST