महराजगंज जिले की सबसे बड़ी खबर: 18 में से 10 थानेदार बदले गये, महकमे में हड़कंप, पूरी लिस्ट

डीएन संवाददाता

अचानक जिले के पुलिस महकमे में हलचल मच गयी है। 18 में से 10 थानेदार बदल दिये गये हैं। नये थानेदारों का लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आदेश
आदेश


महराजगंज: लगातार चर्चा थी कि जिले में लंबे वक्त से एक ही थाने में जमे थानेदारों के विकेट क्यों गिर नहीं रहे इन्हीं चर्चाओं के बीच अचानक जिले के पुलिस महकमे में हलचल मच गयी है। 18 में से 10 थानेदार बदल दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता की तहरीर पर आप के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा का मुकदमा पंजीकृत, बिजली कर्मियों ने की गिरफ्तारी की मांग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दस थानेदारों के फेरबदल से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। शहर कोतवाल रवि राय की छवि अच्छी है लेकिन ये लंबे वक्त से कोतवाली थाने में तैनात है। विधानसभा चुनाव से पहले से ही ये यहां जमे हैं। महराजगंज महोत्सव में ठीक काम करने वाले संगीत प्रेमी शहर कोतवाल का तबादला क्यों नहीं एसपी ने किया इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

पूरी सूची:

1. रामाज्ञा सिंह की लाटरी लगी है इनको निचलौल थानेदार से श्यामदेउरवा का नया थानेदार बनाया गया है। इनको सुलझा हुआ थानेदार माना जाता है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज जिले के पुलिस महकमे की सबसे बड़ी खबर: आचार संहिता लगने के ठीक पहले नौतनवा, फरेन्दा और सदर के सीओ बदले गये, तीन थानेदार और दो चौकी इंचार्ज की भी नियुक्ति

2. आनंद कुमार गुप्ता व्यवहार कुशल थानेदार हैं, इनको श्यामदेउरवा से निचलौल का थानेदार बनाया गया है। ये कई साल पहले भी महराजगंज जिले में तैनात थे और 2017 में कोठीभार जैसे अहम थाने की थानेदारी कर चुके हैं।

3. सुनील राय से नौतनवा थाने की थानेदारी छीन ली गयी है और अब इनको एसओजी की जिम्मेदारी दी गयी है। पुराने एसपी प्रदीप गुप्ता के जमाने में जमकर मलाई काटने और एक से बढ़कर एक धनकमाऊ थानों पर तैनात रहे सुनील राय ऐन चुनाव के बाद सेटिंग के चलते निचलौल की थानेदारी से जानबूझकर मुक्त हो गये और एसपी आफिस में जुगाड़ वाली पोस्टिंग ढूंढ़ लिये क्योंकि आम चर्चा थी कि चुनाव बाद एसपी का तबादला होगा और नये एसपी को यह नहीं लगे कि ये पुराने कप्तान के बेहद खास हैं। नये एसपी इस गड़बड़झाले को नहीं समझ पाये और आते ही पहली सूची में इनको पहले बरगदवा और फिर बाद में नौतनवा की थानेदारी दे दी। जबकि पूर्व डीजीपी ओपी सिंह के जमाने का स्पष्ट शासनादेश है कि किसी थानेदार को यदि थाने से हटाया जाता है तो फिर 6 महीने से पहले उसको चार्ज नहीं दिया जायेगा। कुशीनगर में थानेदारी करते वक्त सुनील राय को बैड एंट्री भी मिल चुकी है। इन सबके बावजूद क्या नये एसपी ने सुनील राय को थानेदार बनाते वक्त डीआईजी से अनुमोदन लिया या नहीं, ये आज भी सवालों के घेरे में हैं। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।  

4. चन्द्रहास मिश्रा को बरगदवा थाने से हटाकर जन सुनवाई का प्रभारी बनाया गया है। जबकि बृजमनगंज थाने के एसएसआई पुरुषोत्तम राव को बरगदवा थाने का नया एसओ बनाया गया है।

5. स्वतंत्र कुमार सिंह को पनियरा का नया थानेदार बनाया गया है।

6. पनियरा थानेदार सत्य प्रकाश सिंह को नौतनवा का थानेदार बनाया गया है। इस थाने पर जाति समीकरण का बोलबाला है। दो जातियों की जंग को लेकर बार्डर का यह थाना खूब चर्चा में रहता है। देखना होगा नये भाजपा विधायक के साथ नये-नवेले थानेदार का क्या समीकरण रहता है।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज जिले में शनिवार को मतगणना की सबसे बड़ी कवरेज देखें DNHindi.com पर, सभी दस जगहों पर सभासद से लेकर चेयरमैन तक का नतीजा सबसे पहले

7. नीरज राय को घुघुली का नया थानेदार बनाया गया है। इनको जीवन में पहली बार थानेदारी नसीब हुई है। अब तक ये सिसवा चौकी के प्रभारी थे। यहां तैनात रहे देवेन्द्र सिंह को IGRS का जिम्मा एसपी कार्यालय में दिया गया है। 

8. परसामलिक थानेदार अजीत सिंह को हटा दिया गया है। यहां अमरेन्द्र कन्नौजिया को नया थानेदार बनाया गया है।

9. सत्येन्द्र कुमार राय को पुरदंरपुर थानेदार के पद से तरक्की दे फरेन्दा कोतवाली का नया थानेदार बनाया गया है लेकिन कोतवाली चलाना इनके लिए आसान नहीं होगा। फरेन्दा के तेज-तर्रार कांग्रेसी विधायक और उनसे चुनाव हारे भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह से तालमेल बिठाना इनके लिए बड़ा सिरदर्द साबित होगा। फरेन्दा कोतवाल रहे संजय मिश्रा को सर्विलांस सेल भेजा गया है। आम चर्चा है कि संजय का काम अच्छा था।

10. रंजना ओझा को महिला थानेदार के पद से हटा दिया गया है। इनको कोतवाली थाने में सेकेंड अफसर बनाया गया है। कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी कंचन राय को महिला थाने का नया थानेदार बनाया गया है।










संबंधित समाचार