महाराजगंज: धानी क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेश सेन्टर पर गंदगी ने किया कब्जा, खंडहर जैसी हुई हालत

महाराजगंज जिले के धानी क्षेत्र के ग्राम सभा बरगाहपुर में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की हालत खंडहर जैसी हो गई, वहीं सेन्टर के चारों ओर गंदगी ने अपना कब्जा कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2022, 6:46 PM IST
google-preferred

धानी (महाराजगंज): जिले के धानी क्षेत्र के ग्राम सभा बरगाहपुर में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की  हालत खंडहर जैसी हो गई। इसके अलावा सेंटर पर गंदगी ने अपना कब्जा कर लिया है। सेंटर के चारों तरफ गंदगी का अंबार है, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की ये दशा प्रदेश के स्वास्थ विभाग असलियत को दिखाती है। 

बता दें कि पूरे प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत के तहत कई स्थानों पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोले गये। लेकिन बरगाहपुर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनने के बाद यहां हमेशा ही ताला लटका रहता है। वहीं सेंटर के चारो तरफ गंदगी पैर पसारे हुए है। 

सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। लाखों की लागत से बना ये हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर धानी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर आता है। 

जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने धानी अधीक्षक प्रकाश चौधरी से इस मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि "अभी यह भवन विभाग को सौंपा नहीं गया है। भवन में बहुत ही खराबी थी कुछ काम होना बाकी है बहुत ही जल्दी इस सेंटर को चालू कर दिया जाएगा।

No related posts found.