महराजगंज: मंदिर के पास पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, क्षेत्र में हड़कंप, पुजारी पर आरोप

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पुजारी पर युवती का शारीरिक शोषण और हत्या करने का आरोप लगा है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2024, 3:14 PM IST

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पुजारी पर युवती का शारीरिक शोषण और हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी पुजारी के विरुद्ध  मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुजारी का बड़े नेताओं से संबंध हैं और वो लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा था । लेकिन  मंदिर के समीप पेड़ से लटकता युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक युवती के पिता ने पुलिस को मंदिर के पुजारी पर बेटी का शारीरिक शोषण करने और हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। 

पुलिस ने आरोपी पुजारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं। 

 

Published : 
  • 18 March 2024, 3:14 PM IST