महराजगंज: निचलौल के नहर में तैरता मिला युवती का हाथ-पैर बंधा शव, क्षेत्र में भारी हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद में निचलौल थाना क्षेत्र के एक नहर में युवती की युवती का हाथ-पैर बंधा शव तैरता मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 July 2023, 5:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोन्हौली गांव के पास मधुबनी पुल के नीचे से शनिवार को नहर में एक युवती का शव बरामद हुआ। मृत युवती के हाथ-पैर एक कपड़े से बंधे हुए थे। शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लिया है। पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे खोन्हली गांव के उत्तर मधुबनी शाखा नहर पटरी के रास्ते से कुछ स्कूली बच्चे गुजर रहे थे। इसी बीच बच्चों की नजर अचानक नहर में तैर रहे एक शव पर पड़ी। स्कूली बच्चों ने नहर की पटरी से गुजरने वाले अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। 

नहर में शव तैरने की सूचना से वहां के लोगों में काफी तेजी से फैली और मौके पर भीड़ इक्कठा हो गई। इसी बीच शव तैरते हुए खोन्हौली नहर पुल के नीचे आकर फंस गया। 

लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल के पास लोगों की भीड़ को किसी तरह से हटाया। फिर पुलिस दो युवकों की मदद से नहर पुल के नीचे फंसे शव को किसी तरह से बाहर निकला। शव देख मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। क्योंकि मृत युवती के हाथ और पैर कपड़े से बंधे हुए थे। घटना को लेकर लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। 

Published : 

No related posts found.