महराजगंज: आवारा पशुओं के आतंक से जनता भयभीत, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

डीएन संवाददाता

आवारा पशुओं की वजह से जिले के किसानों को फसल के रूप में बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज एसडीएम ज्ञापन दिया। पूरी ख़बर...



महराजगंज: आवारा पशुओं की वजह से फसलों की हो रही बर्बादी को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के लिये एसडीएम को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। उन्होने मांग की कि आवारा पशुओं से फसल को होने वाले नुकसान का किसानों को मुआवज़ा दिया जाये और आवारा पशुओं की गोशाला में डाला जाये।  

ज्ञापन देते कांग्रेसी कार्यकर्ता 

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के अदंर उनकी मांगो पर अमल नही किया गया तो वे आन्दोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद, विराज वीर,अभिमन्यु, विनोद सिंह, नौशाद आलम समेत दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार