महराजगंज: दो साल से अधूरा पड़ा सामुदायिक शौचालय कागजों में बना पूरा, पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को अधिकारी लगा रहे पलीता

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को अधिकारी किस कदर पलीता लगा रहे है, इसका एक जीता-जागता उदाहरण सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



महराजगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को अधिकारी ही पलीता लगाने में जुटे हैं। अफसरों की लापरवाही के कारण लाखों की योजना का ग्रामीणों का फायदा नहीं मिल पा रहा है। जनपद में इसी तरह का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। कागजों में पूरी तरह बन चुका सामुदायिक शौचालय जमीनी हकीकत में दो साल से अधूरा पड़ा हुआ है, शौचालय न होने से जनता खुले में शौच को मजबूर हैं।

जनपद के धानी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम सभा झागपार में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को लेकर अफसरों की लापरवाही का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां काग़ज़ों में सामुदायिक शौचालय को पूर्ण दिखाया गया है, जबकि मौके पर लगभग 2 वर्षों से यह सामुदायिक शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है।

कागजों में पूरी तरह बनकर तैयार दिखाये गये इस शौचालय में न तो टाइल्स लगे है और न दरवाजे है। शौचालय में टोंटी तक नहीं है। शौचालय की टंकी का गड्ढा भी अधूरा है। ऐसे में यहां के ग्रामीण शौचालय के बाहर जाने और खुले में शौच करने के लिये मजबूर हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में यहां ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय 2 वर्षों से इसी तरह है अधूरा है। शौचालय की स्थिति बहुत ही दयनीय है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने इस मामले में जब झांगपार प्रधान से फोन पर बात की और जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हमारे ग्राम सभा में दो सामुदायिक शौचालय केंद्र हैं, जिसमें एक सामुदायिक शौचालय केंद्र अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है, जो पिछले प्रधान के कार्यकाल का है। इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को फोन पर धानी ब्लॉक के एडीओ पंचायत अधिकारी हरीशचंद्र मिश्रा ने बताया कि शौचालय का कार्य अभी अधूरा है। किसी कारण वश काम पूरा नहीं हो पाया था और बहुत जल्दी ही इसको पूरा करके ग्राम सभा को हैंडओवर कर दिया जाएगा।










संबंधित समाचार