महराजगंजः अचानक फरेंदा सीएचसी पहुंचे सीएमओ, अधीक्षक समेत 36 लोगों की अनुपस्थिति पर लिया बड़ा एक्शन
महराजगंज के फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक मुख्य चिकित्साधिकारी के पहुंचने पर हड़कंप मच गया। इस दौरान 39 स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य महकमे को सक्रिय करने के लिए सोमवार की सुबह करीब 8 बजे फरेंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएचसी में अचानक सीएमओ के पहुंचने पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मौके पर मात्र दो स्टाफ और एक स्वीपर ही उपस्थित मिला। इस पर सीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए अनुपस्थित 36 स्टाफ का एक दिन का वेतन बाधित करने की कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा है। बता दें कि ईटीसी वार्ड का निरीक्षण करते समय मात्र एक मरीज भर्ती पाई गई।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: फरेंदा CHC पर इंसानियत शर्मशार, स्ट्रेचर न मिलने से मरीज को कंधे पर उठाया
इस दौरान इमरजेंसी में कुल 23 मरीज ही देखे गए थे। रात में दो प्रसव किए गए थे। ड्यूटी पर डॉ. अरूण कुमार गुप्ता, फार्मासिस्ट गोपाल चतुर्वेदी, उपचारिका जैतुननिशा ही मौके पर उपस्थित पाए गए। लचर सफाई व्यवस्था देख सीएमओ ने स्वीपर को बेड पर चादर बदलने के साथ ही साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप सिंह ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि अधीक्षक समेत कुल 36 स्टाफ का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न पाए जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मरीजों को सभी सुविधाएं मिलें हमारा यही प्रयास होना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मेन रोड पर के बीचों बीच बना गड्ढा दे रहा बड़ी दुर्घटना को दावत, प्रशासन बेखबर