महराजगंज: नारकीय जीवन जी रहे लोग, आखिर प्रधान क्यों हो रहे खिलाफ?

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बांसपार व लक्ष्मीपुर खास में गंदगी के अंबार ने जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

लक्ष्मीपुर खास में गंदगी का अंबार
लक्ष्मीपुर खास में गंदगी का अंबार


महराजगंज: सरकार भले ही गांव-गांव में स्वच्छता के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही बयां करती नजर आ रही हैं। डाइनामाइट न्यूज की टीम घुघली (Ghughali) ब्लॉक के ग्राम सभा बांसपार नूतन और लक्ष्मीपुर खास (Laxmipur Khas) पहुंची तो जमीनी हकीकत इसके ठीक विपरीत दिखाई दी। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों को यहां की नारकीय स्थिति से कई बार रूबरू कराया गया, लेकिन सुधार की दिशा में कोई सार्थक पहल अब तक नहीं हो सका।  

क्या हैं समस्याएं?
ग्राम सभा बांसपार नूतन और लक्ष्मीपुर खास के स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यहां की नालियों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय बनी हुई है। गंदगी के कारण आस-पास के घरों के लोग दुर्गंध से परेशान रहते हैं। प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी से सफाई की बात करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं की जाती है।

एक बार एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, लेकिन प्रधान उसके खिलाफ हो गए। ऐसे में अब कोई आवाज भी नहीं उठा पा रहा है। बरसात (Rain) में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। पैदल आवागमन भी कठिन हो जाता है। नाम न छापने की शर्त पर नागरिकों ने कहा कि बीमारियों की भी आशंका बनी हुई है। मच्छरों का प्रकोप काफी तेजी से यहां फैल रहा है। 

डेंगू के लार्वा
बीती सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय की तीन कबाड़ की दुकानों की जांच की। जांच के दौरान दुकानों में डेंगू के लार्वा मिले। इस संबंध में टीम ने नोटिस भी दिया था। जिला मलेरिया अधिकारी त्रिभुवन चौधरी (Tribhuvan Chaudhary) ने बताया कि मलेरिया इंस्पेक्टर प्रीत आनंद विशेष रूप से इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

बांसपार नूतन में गंदगी

क्या कहा बीडीओ ने?
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय (Amarnath Pandey) ने कहा कि गांव में सफाई के सख्त निर्देश दिये गये हैं। यदि गंदगी की शिकायत आयेगी तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। 










संबंधित समाचार