महराजगंज: आनंदनगर पंचायत में दुकानों के दोबारा आवंटन को लेकर बढ़ा टकराव, बैठक में तीखी नोकझोंक

डीएन ब्यूरो

गौतम बुद्ध कॉम्पलैक्स में दुकानों के आवंटन के मामले को लेकर टकराव लगातार बढता जा रहा है। सोमवार को व्यापारियों ने आगे की रणनीति बनाने के लिये एक अहम बैठक की। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

नोकझोंक के बीच हुई व्यापारियों की बैठक
नोकझोंक के बीच हुई व्यापारियों की बैठक


महराजगंज: आनंदनगर पंचायत के गौतम बुद्ध कॉम्पलैक्स से संबंधित दुकानों के आवंटन के मामले को लेकर टकराव लगातार बढता जा रहा है। गौतम बुद्ध कॉम्पलैक्स में आयोजित बैठक में पंचायत के नये नोटिस को लेकर व्यापारियों में जबरदस्त रोष है। सोमवार को गौतम बुद्ध कॉम्पलैक्स के व्यापारियों ने आगे की रणनीति बनाने के लिये एक अहम बैठक की। इस बैठक में पंचायत के चैयरमैन राजेश जयसवाल ने भी शिरकत की। राजेश जयसवाल ने बैठक में उन पर लगाये जा रहे आरोपों को खारिज किया।

पंचायत चैयरमैन राजेश जयसवाल ने खारिज किये सभी आरोप

सोमवार को आयोजित बैठक में बोर्ड सदस्यों और व्यापारियों के बीच कुछ बिंदुओ को लेकर खूब नोकझोंक भी देखने को मिली। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजेश जयसवाल ने कहा कि विपक्ष द्वारा अपने राजनीतिक फायदे के लिए दुकानदारों का अहित कर रहा है। 

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड की सहमति से अनुबंध और किराए के संबंध में निर्णय लिया गया है। नोटिस प्रकरण पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों को सामने रखकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों ने अपने बकाया किराया जमा करने के संबंध में जब शिकायत की तो नगर अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी से बात कर निस्तारण कराने की बात कही।

दिए गए नोटिस में अंकित अंतिम तिथि बढ़ाने की बात पर नगर अध्यक्ष ने कहा शासन का दबाव है और इस मामले में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति हुई है, बिना उनसे बात किए हम कुछ कह नहीं सकते हैं। लेकिन उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि समय सीमा बढ़ाने का सार्थक प्रयास करेंगे। 

नगर अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष द्वारा अपने राजनीतिक फायदे के लिए दुकानदारों का अहित करने की कोशिश की जा रही है। अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने कहा ऐसे व्यक्ति द्वारा हमारे ऊपर आरोप लगाया जा रहे है, जिसकी जांच लोकायुक्त में चल रही है। 

बैठक में सभासद महेश लोहिया, प्रदीप पाण्डेय (मोनू), संजय जयसवाल, नंदू पासवान, सतीश गुप्ता, प्रवीण सिंह सहित गौतम बुद्धा कांप्लेक्स के दुकानदार उपस्थित रहे।
 










संबंधित समाचार