महराजगंज: नेपाल सरकार के मनमाने टैक्स से भारतीय बाजारों में कोहराम, सीमा शुल्क बढ़ाने से भड़के व्यापारी, मार्केट से रौनक गायब, देखिये क्या बोले ट्रेडर्स और लोग

डीएन ब्यूरो

नेपाल सरकार के मनमाने टैक्स से भारतीय बाजारों में कोहराम मचा हुआ है। भारतीय बॉर्डर पर सीमा शुल्क बढ़ाने से व्यापारियों में भारी गुस्सा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट मं देखिये इस मामले पर क्या बोल रहे हैं व्यापारी और लोग



महराजगंज: नेपाल सरकार के मनमाने टैक्स से भारतीय बाजारों और व्यापारियों में कोहराम मचा हुआ है। भारतीय बॉर्डर पर 100 रुपये के अधिक के सामान पर कस्टम ड्यूटी लगाने के नेपाल सरकार के फैसले से सीमावर्ती क्षेत्रों के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में गुस्सा है। नेपाल के पूर्व मंत्री ने भी डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में नेपाल सरकार के इस फैसले की निंदा की है और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है।

नेपाल सरकार द्वारा भारतीय बॉर्डर पर सीमा शुल्क के नये नियम से व्यापारी भड़के हुए हैं और बाजारों की रौनक उड़ने लगी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में सीमावर्ती क्षेत्र सोनौली, भगवानपुर, ठूठीबारी के व्यापारियों ने नेपाल सरकार के इस फैसले को मनमाना बताया है। व्यापारियों का कहना है कि सीमा शुल्क बढ़ाने से हर चीज मंहगी हो गई है, जिसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में नेपाल के पूर्व कृषि एवं सहकारी मंत्री ओमप्रकाश यादव उर्फ गुलजारी यादव ने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नेपाल के अर्थमंत्री से से इसे वापस लेने का आग्रह किया।
 










संबंधित समाचार