महराजगंज: बीएसए की गैर अनुपस्थिति में CDO ने किया BSA कार्यालय का औचक निरीक्षण, कई मिले अनुपस्थित, जानिये क्या हुआ आगे

यूपी के महराजगंज जनपद में बीएसए कार्यालय में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सीडीओ वहां औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 October 2022, 7:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के बीएसए कार्यालय में बुधवार को उस समय हडज़कंप मच गया, जब सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल वहां औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे। सीडीओ ने यह औचक निरीक्षण बीएसएस आशिष सिंह की गैर मजूदगी में किया, जिससे वहां मौजूद कर्मचारी सकते में आ गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक निरीक्षण के दौरान सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल को बीएसए कार्यालय में तमाम खामियां पाई। उन्होंने जब बीएसए के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वे विद्यालय चेकिंग में गए हैं और जब उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो सीडीओ भी हैरान रह गए।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान तकरीबन आधादर्जन से ज्यादा कर्मचारी ऑफिस में अनुपस्थिति पाए गए। सीडीओ ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया और आख्या मांगी।

सीडीओ ने कुछ बाबुओं के पटल पर हेरा फेरी के मामले में जानकारी मिलने के बाद बीएसए से आख्या मांगी है। सीडीओ की इस कार्यवाही से बीएसए कार्यालय मे अफरातफरी का माहौल रहा।

Published : 
  • 12 October 2022, 7:11 PM IST

Related News

No related posts found.