महराजगंज: पिकअप वैन छोड़ भागे पशु तस्कर, एक दर्जन मवेशी मुक्त

कोठीभार थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। सोफड़ा गांव के पास ग्रामीणों ने पशु तस्कर में लगी एक गाड़ी को पकड़ कर एक दर्जन मवेशियों को मुक्त किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 October 2017, 12:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। सोफड़ा गांव के पास ग्रामीणों ने पशु तस्कर में लगी एक गाड़ी (पिक अप वैन) को पकड़ा। ग्रामीणों के भय से पशु तस्कर भाग निकलने में सफल रहे। पिकअप पर लदे लगभग दर्जन भर पशुओं को पकड़ लिया गया है।

यब भी पढ़ें: महराजगंज-ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण पर मिलजुल कर काम करने की अपील

एक मवेशी की दम घुटने से मौत
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों को सूचना मिली कि पशु तस्करी कर रही एक पिक अप वैन वहां से गुजरने वाली है। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही पशु तस्कर पिक अप वैन को छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने एक दर्जन भर पशुओं को पकड़ लिया। गाड़ी में एक मवेशी की दम घुटने से मौत भी हो गयी है। अन्य मवेशियों की स्थिति भी खराब है। मामले की जाँच शुरु कर दी गयी है।

 

No related posts found.