

केंद्र सरकार के ग्राम्य विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित धानी ब्लॉक के धानी गांव की प्रधान श्रद्धा सुमन त्रिपाठी ने ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण समेत कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी..
महराजगंज: केंद्र सरकार के ग्राम्य विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में धानी ब्लॉक के धानी गांव की प्रधान श्रद्धा सुमन त्रिपाठी ने ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण समेत कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी और इस दिशा में मिलजुल कर सभी से काम करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: महराजगंज-पिकअप वैन छोड़ भागे पशु तस्कर, एक दर्जन मवेशी मुक्त
दिल्ली के इंडियन काउन्सिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के तत्वाधान में आयोजित गोष्ठी में महराजगंज जिले के धानी की प्रधान श्रद्धा सुमन ने गांवों में रहन-सहन, सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि समेत नई तकनीकी पर भी अपने विचार रखे।
श्रद्धा सुमन को एक खुले खयालातों वाली महिला के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा वह जिले के प्रधानो में अपनी एक अलग और सकारात्मक छवि बनाने में भी सफल रही है। श्रद्धासुमन एक बैंकर भी रह चुकी है। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के ग्राम्य विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था।
No related posts found.