महराजगंज: परतावल की बुसरा सादिया ने ICSC बोर्ड हाई स्कूल में हासिल किए 96.4% अंक

महराजगंज जिले के परतावल की रहने वाली बुसरा सादिया ने ICSC बोर्ड के 10 कक्षा में 96.4% अंक प्राप्त किए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनमाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2022, 7:22 PM IST
google-preferred

परतावल (महराजगंज): महराजगंज जिले के परतावल की रहने वाली बुसरा सादिया ने ICSC बोर्ड के 10 कक्षा में 96.4% अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। 
छात्रा के मामा डॉक्टर महफूज सिद्दीकी सऊदी में रेडियोलॉजिस्ट और जेसीआई के कॉन्स्टेंट हैं। 

महफूज सिद्दीकी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इनके पिता परतावल चौराहे पर खुद का क्लिनिक चलाते है और छात्रा गोरखपुर के मेट्रोपोलिटन स्कूल में पढ़ती है। छात्रा की माता एक ग्रहिणी है। लड़कीं शुरू से ही पढ़ने में होनहार है।

Published :