महराजगंज: ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी, चोरों ने लाखों के जेवरों पर किया हाथ साफ

कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सबया मुख्य रोड पर स्थित ज्वेलरी की दुकान में शुक्रवार रात सेंधमारी कर चोर लगभग तीन लाख रूपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 November 2022, 2:34 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): मिली जानकारी के अनुसार सिसवा-निचलौल मार्ग पर स्थित सबया ढाला पर शुक्रवार की आधी रात चोरों ने ज्वेलरी की दुकान के पिछले भाग में सेंधमारी कर लाखों रूपये के जेवरात तथा कुछ नकदी उड़ा ले गए। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी व उसके अन्य उपकरणों को भी साथ ले गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ज्वेलरी की दुकान के पीछे एक मुर्गी फार्म  है जहां पुरूषोत्तम नाम का चौकीदार काम करता है। चोरों द्वारा सेंधमारी की आहट मिलने पर चौकीदार ने शोर मचाने की कोशिश की तो चोरों ने चौकीदार को दुकान के पीछे आम के बगीचे में पेड़ से बांधकर बेहरमी से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। 

शनिवार की सुबह लोगों ने दुकान में सेंधमारी देख कर दुकानदार को फोन किया। हालांकि दुकान से लगभग 100 मीटर दूर पुलिस रात में गश्त करती है, लेकिन फिर भी चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में दुकानदार राजेश वर्मा ने बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार शाम 6 बजे दुकान बंदकर घर चला गया। देर रात चोर दुकान में सेंधमारी कर एक किलो पांच सौ किलोग्राम चांदी और 20 ग्राम सोने के आभूषण सहित दुकान में रखी नकदी भी उठा ले गए। 

पीड़ित दुकानदार ने कोठीभार पुलिस थाने में शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज राय का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। 

Published : 
  • 19 November 2022, 2:34 PM IST

Advertisement
Advertisement