

महराजगंज जनपद में मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने प्रधान प्रतिनिधि की उसी के गांव में जमकर पिटाई कर दी। आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर
महराजगंज: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने प्रधान प्रतिनिधि की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक के सदर कोतवाली के मुंडेरा कला में जल जीवन मिशन के तहत पाइप डालने का काम चल रहा है। किसी बात को लेकर गांव के ही निवासी सुनील गुप्ता की वहां कार्यरत मजदूरों से कहासुनी हो गई।
मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश प्रजापति ने बीच बचाव करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने प्रधान प्रतिनिधि की ही जमकर पिटाई कर दी।
पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
No related posts found.