महराजगंज: होम लोन के नाम पर ग्राहकों का शोषण, दलालों की चांदी

जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में होम लोन के नाम पर दलालों द्वारा लोगों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। लोन के नाम पर दलाल 30 से 40 प्रतिशत तक नगद कमीशन लेकर कोटेशन फार्म भरवाकर खूब चांदी काट रहे है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2017, 3:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  जिले के पनियरा थाना में होम लोन के नाम पर दलाल लोगों से अवैध वसूली कर रहे है। लोन के नाम पर दलाल 30 से 40% नगद कमीशन लेकर कोटेशन फार्म भरवाते हैं। हाल ही में पनियरा थाना के बसडीला बजी बाजार के आंध्रा बैंक से वासुदेव नामक एक दलाल ने राजेश निषाद से 40 हजार नगद होम लोन के नाम पर ले लिया और उसे दिलासा दिलाया कि वह उसे होम लोन दिला देगा। लोन तो दूर अभी तक उसे एक फूटी कौड़ी भी धन नहीं प्राप्त हुआ। इस मेमले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है, जिसकी जांच जारी है।

उपभोक्ता की चौरी चौराहे पर चाय की दुकान है। वह अपना मकान बनवाने के लिए बैंक से होम लोन लेना चाहता था। इसी संबंध में बासुदेव नामक एक दलाल से उसका संपर्क हुआ जो अपने आपको बैंक का कर्मचारी बताता है। जब उपभोक्ता ने अपना पैसा दलाल से मांगा तो दलाल उसे मारने पीटने की धमकी दे रहा है। 

इस बात से गुस्साये उपभोक्ता राजेश निषाद ने थाने में लिखित तहरीर दे दी है। इस संबंध में उक्त बैंक के क्लर्क से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उस दलाल का उसके बैंक से कोई संबंध नहीं है। थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले की जाँच हो रही है।

No related posts found.