महराजगंज: नाव पलटने से 2 लोगों की मौत, गांव में मातम

श्यामदेउरवा थाने के लमुवा गांव के पास स्थित नहर में एक नाव के पलटने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। राहत और बचाव का काम जारी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2017, 4:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाने के लमुवा गांव के पास स्थित नहर में एक नाव के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गयी। प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज-65 वर्षीय वृद्ध ने नहर में कूदकर की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब कुछ लोग नाव में सवार होकर लमुवा गांव में नाले को पार कर रहे थे। इस दौरान अचानक नाव पलट गयी और उसमे सवार लोग डूबने लगे। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मरने वालों में एक महिला और एक पुरूष है। राहत और बचाव का काम जारी है।

गॉव मे मातम जैसा माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
 

No related posts found.