महराजगंज: आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की दबिश

महराजगंज में जमीन के विवाद को लेकर दो भाइयों में जिस तरह से खूनी संघर्ष हुआ, उससे सभी अचंभित है। एक-दूसरे की जान का प्यासे बने भाइयों के संघर्ष ने एक भाई की जान ले ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 August 2021, 5:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में दो भाइयों के बीच हुए खूनी खेल ने सबको हैरान करके रख दिया है। जमीन विवाद के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के खूनी संघर्ष ने एक भाई की जान ले ली है। भाई को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी साथियों संग मौके से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जनपद में दो भाइयों के बीच यह खूनी खेल की घटना ठूठीबारी कोतवाली के लक्ष्मीपुर खुर्द में हुई। बताया जाता है कि भूमि बेचने के बाद मिले पैसे के बंटवारे को लेकर हकीम के दो पुत्रों सैयद और गफूर के बीच जमकर मारपीट हुई और वे एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन गये। जानलेवा हमले में सैयद बुरी तरह जख्मी हो गया। सैयद को मरणासन्न स्थिति में देख आरोपी मौके से फरार हो गये।

बेहोशी की हालत में सैयद को आनन-फानन में निचलौल सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्यारोपित भाई गफूर और घटना में उसका साथ देने वाले अन्य आरोपी फरार हैं। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published : 
  • 1 August 2021, 5:37 PM IST

Related News

No related posts found.