महराजगंज: समर्थक की बाइक का चालान कटने पर भड़के भाजपा नेता, चौकी में दिखाई दबंगई, दी ट्रांसफर की धमकी

पार्टी समर्थक की बाइक का चालान करना भाजपा के नेताओं को रास नहीं आया। आग बबूला होकर भाजपाई तत्काल नगर चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर दबंगई दिखाई और खरी-खोटी सुनाते हुए ट्रासंफर की धमकी तक दे डाली। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 15 September 2018, 3:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पार्टी समर्थक की बाइक का चालान कटने पर जिले के कुछ भाजपा नेता आग बबूला हो उठे। इस मामूली बात को लेकर पार्टी जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ला और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल अपने समर्थकों के साथ नगर चौकी जा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए खूब हल्ला मचाया और होमगार्ड को धमकी तक दे डाली।

जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा शनिवार को एक युवक की बाइक का चालान किया गया। जिस युवक की बाइक का चालान किया गया, वह भाजपा का समर्थक था, इसलिये उसने बाइक छुड़ाने के लिये नेताओं से गुहार लगाई। समर्थक की शिकायत पर नेता भी आग बबूला हो उठे और सीधे नगर चौकी जा पहुंचे।

पार्टी जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ला और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल ने अपने समर्थकों के साथ नगर चौकी में होमगार्ड को जमकर फटकार लगाई और ट्रांसफर की धमकी तक दे डाली। नेताओं के व्यवहार से होमगार्ड हक्का बक्का रह गया। नेताओं ने उस पर आरोपों की झड़ी लगा दी और वाहन चेकिंग में रूपये एठने की भी बात करते हुए निलंबन की धमकी दी गयी। होमगार्ड सहमा हुआ सब कुछ सुनता रहा। 

सदर एसडीएम व सदर सीओ इस घटना के 10 मिनट बाद नगर चौकी पर आ जमे लेकिन इस मामले जब उनसे बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जता दी। नेताओं के तीखे तेवरों को देखते हुए इस मामले में पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। अब इस मामले में कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। 

Published : 
  • 15 September 2018, 3:47 PM IST

Related News

No related posts found.