महराजगंजः धूमधाम से निकला श्री दुर्गा मंदिर की बिल्वा निमंत्रण जुलूस, भक्तों में दिखा जबरदस्त उत्साह

नवरात्रि का बेहद खास आयोजन यानि नगर के ऐतिहासिक श्री दुर्गा मंदिर एवं संस्कृत पाठशाला समिति का बिल्वा निमंत्रण जुलूस सोमवार को बेहद धूमधाम के साथ निकाला गया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 October 2021, 6:25 PM IST
google-preferred

महराजगंजः नवरात्रि का बेहद खास आयोजन यानि नगर के ऐतिहासिक श्री दुर्गा मंदिर एवं संस्कृत पाठशाला समिति का बिल्वा निमंत्रण जुलूस सोमवार को बेहद धूमधाम के साथ निकाला गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मौके पर बजरंग अखाड़े के शानदार प्रदर्शन को देखकर लोग दंग रह गये। सोमवार को इस यात्रा के साथ मां दुर्गा के कलश की स्थापना के साथ ही देवताओं का भी आह्वान किया गया।  

धूमधाम से निकला श्री दुर्गा मंदिर की बिल्वा निमंत्रण जुलूस

ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर का बिल्वा निमंत्रण जुलूस में जिले भर की कई मंदिर समितियों ने भाग लिया। इस मौके पर शानदार कार्यक्रमों का आयोजन करके देवताओं का आह्वान कर उन्हें आमंत्रित किया गया और विधि-विधान के साथ मां का मंगलकारी पूजन कार्य निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की गई। 

इस जुलूस में दुर्गा मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, रमाशंकर गुप्ता, अशोक लोहिया, अवधेश तिवारी, त्रिपुरारी मिश्रा, बंगाली दादा, कैलाश गुप्ता, श्याम गुप्ता, यजमान, मंदिर के पूजारी-पुरोहित सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए।

Published : 
  • 11 October 2021, 6:25 PM IST

Advertisement
Advertisement