महराजगंज: भोजपुरी स्टार विनय बिहारी बोले- देश में कलाकारों को उचित मंच की जरूरत

भोजपुरी और नेपाली में बनने वाली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में महराजगंज आये बिहार के पश्चिमी चंपारण से विधायक एवं भोजपुरी अभिनेता ने कहा कि देश में कलाकारों की कमी नहीं है, केवल उन्हें उचित मागर्दशन और मंच की जरूरत है।

Updated : 23 January 2018, 11:43 AM IST
google-preferred

महराजगंज: भोजपूरी और नेपाली में बनने वाली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यहां आये बिहार के पश्चिमी चंपारण के लौरिया विधान सभा सीट से विधायक एवं भोजपुरी अभिनेता विनय बिहारी ने कहा कि देश में कलाकारों की कमी नहीं है, केवल उन्हें उचित मागर्दशन और मंच की जरूरत है। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान भोजपुरी अभिनेता ने कहा कि महराजगंज एक तराई क्षेत्र है और यहाँ के उभरते कलाकारो में कुछ करने और आगे बढ़ने का जोश और जज्बा है वह काबिले तारीफ है।  

बता दें कि अभिनेता विनय बिहारी महराजगंज में शमा रिकार्डिंग स्टूडियो में भोजपुरी फिल्म लोहा सिंह के गानों की रिकार्डिंग के लिए आये थे।

पिछली सरकार में विनय बिहारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए काफी काम किये। साथ ही नीतीश सरकार से लड़ कर उन्होंने 135 करोड़ रुपये सड़कों के लिए पास कराये ।

Published : 
  • 23 January 2018, 11:43 AM IST

Related News

No related posts found.