महराजगंज: समाधान दिवस पर उठे सवाल, सोते रहे अधिकारी-खामोश रहे फरियादी

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में जन समस्याओं के निवारण के लिए आज समाधान दिवस पर अधिकारियों में सुस्ती छाई रही। तहसील निचलौल में समाधान दिवस के दौरान कुछ साहब सुस्ताते तो कुछ जमकर खर्राटे भरते और सोते नजर आये।

समाधान दिवस पर उपस्थितअधिकारी
समाधान दिवस पर उपस्थितअधिकारी


महराजगंज: जन समस्याओं के निवारण के लिए आज आयोजित समाधान दिवस पर अधिकारियों में सुस्ती छाई रही। तहसील निचलौल में समाधान दिवस के दौरान कुछ साहब सुस्ताते तो कुछ जमकर खर्राटे भरते और सोते नजर आये। अधिकारियों की सुस्ती देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों जनसमस्याओं का निवारण करने इन अफसरों को किसी का खौफ नहीं। अफसरों की सुस्ती से समाधान दिवस के आयोजन पर बड़े सवाल खड़े हो गये हैं।

समाधान दिवस पर खर्राटा भरते अधिकारी

इस समाधान दिवस पर एसडीएम निचलौल देवेश गुप्ता भी पहुंचे, जो फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। इस मौके पर कई अधिकारी अपने फोन में वीडियो देखने में मशगुल थे तो कई चैट करने में व्यस्त रहा। बाकी कसर उन अफसरों ने पूरी की जो इस दौरान अंगड़ाई भरते और सोते नजर आये। अफसरों के सोने-सुस्ताने के बाद भी फरियादी खामोश होकर उनको झेलते रहे। अफसरों का यदि यही हाल रहा तो समाधान दिवस में फरियादियों का काफी बुरा हाल हो सकता है। 










संबंधित समाचार