महराजगंज: निचलौल विकास खंड में बड़ा भ्रष्टाचार, गुणवत्ता के उलट हो रहा सार्वजनिक निर्माण कार्य, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार और शासन द्वारा लाख कायदे-कानून अपनाने और घोषणाएं करने के बाद भी भ्रष्टाचार का दीमक खत्म होता नहीं दिख रहा है। महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र पंचायत में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: सरकार और शासन द्वारा आये दिन भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की बात की जाती है लेकिन भ्रष्टाचार का दीमक हमारे सिस्टम में इस कदर घुस चुका है कि वह खत्म होने का नाम ही नहीं लेता। जनपद में ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार और भी ज्यादा गहरी पैठ बना चुका है। ताजा मामला जनपद के निचलौल विकास खंड का है, जहां सार्वजनिक नाली निर्माण के कार्य में मिलावट और घपलेबाजी उजागर हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक निचलौल क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत ग्राम सिरौली में क्षेत्र पंचायत निधि के तहत एक सार्वजनिक नाली का बजट पास हुआ था। जिसके बाद सिरौला ग्राम सभा में नाली का निर्माण कार्य शुरू किया गया। लेकिन यहां के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नाली निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रखा जा रहा है। निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली ईंट,सिल्ट, बजरी और अन्य तरह के मसाले बेहद घटिया क्वालिटी के हैं।

जनप्रतिनिधियों और निर्माण कार्य से जुड़े लोगों की ऊंची रसूख के कारण यहां कोई भी ग्रामीण इस घटिया निर्माण के खिलाफ खुलकर सामने नहीं आ पा रहा है। कुछ जागरूक ग्रामीणों का कहना है कि यदि मामले की जांच की जाएं तो इसमें बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। गुणवत्ताहीन नाली का निर्माण करवाकर पैसों की बंदरबांट की जा रही है।  










संबंधित समाचार