महराजगंज में अब तक की सबसे बड़ी सर्जरी, महिला के पेट से निकला 7.50 किलो से बड़ा ट्यूमर, देखिये VIDEO

महराजगंज में अब तक का एक सबसे बड़ा सफल आपरेशन सामने आया है। यहां सर्जरी करके एक महिला के पेट से 7.50 किलो से ज्यादा वजनी ट्यूमर निकाला गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2021, 5:36 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में अब तक का एक सबसे बड़ा सफल आपरेशन सामने आया है। यहां सर्जरी करके एक महिला के पेट से 7.50 किलो से ज्यादा वजनी ट्यूमर निकाला गया। इस सर्जरी को सफल बनाने वाले डॉक्टर का दावा है कि गोरखपुर के कुछ बड़े चिकित्सकों ने भी महिला को जबाव दे दिया था कि इस ट्यूमर को निकालना मुश्किल है। लेकिन इसके बवजूद भी महराजगंज के वरिष्ठ सर्जन ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने की ठानी और महिला के पेट से साढ़े सात किलो से बड़ा ट्यूमर निकालने में सफलता पायी। 

इस ऑपरेशन को सफल बनाया एमएम हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रमुख सर्जन डॉक्टर एएच खुसरो ने। डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में डा. खुसरो ने कहा कि जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी सर्जरी है, जो पूरी तरह कामयाब रही है। उन्होंने बताया कि एक महिला की बच्चेदानी से लगभग साढ़े सात किलो से ज्यादा के वजन का ट्यूमर आपरेशन के द्वारा सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है।  

डा. खुसरो ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि बरगदवा बाजार के पास अशोकवा गाँव की रहने वाली महिला के पेट से यह ट्यूमर निकाला गया। डॉक्टर के मुताबिक यह ऑपरेशन 27 मार्च को किया गया। ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है। 

डा. खुसरो ने बताया कि महिला काफी थक-हार करके हमारे पास आई। महिला ने इससे पहले गोरखपुर में भी चेकअप कराया और इलाज के लिये वह गोरखपुर भी गई। लेकिन गोरखपुर के कुछ डॉक्टरों ने महिला से कहा कि उनके पेट से इस ट्यूमर को निकालना मुश्किल है क्योंकि यह वहां पूरी तरह जम चुका था। लेकिन डॉक्टर खुसरो ने इस ऑपरेशन को करने की ठानी और इसमें उन्हें सफलता भी मिली।