महराजगंज: बड़ा हादसा, टूरिस्ट बस- स्कूली बस के बीच भीषण टक्कर, 40 मासूम घायल, राहत कार्य जारी

महराजगंज में एक टूरिस्ट बस ने बच्चों से भरी बस को टक्कर मार दी है और ये टक्कर इतना भयानक था कि स्कूली बस पलट गई । जिसमें 40 बच्चे घायल हो गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 28 February 2019, 10:29 AM IST
google-preferred

महराजगंज: आए दिन दिन सड़क दुर्घटना और स्कूली बस हादसे की खबरें आती रहती है। जिसमें ना जाने कितने मासूम बच्चों की जानें चली जाती है और ये खबरें हमें झकझोर कर रख देती है क्योंकि ड्राइवर की गलती की सजा मासूम बच्चों और उनके परिजनों को भुगतनी पड़ती है। अगर ड्राइवर थोड़ी सी सावधानी बरतें तो शायद इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी।

अभी इसी से संबंधित ताजा मामला महराजगंज का है, जहां पर बच्चों से भरी स्कूल बस टूरिस्ट बस से टकरा गई और ये टक्कर इतना भयानक था कि स्कूली बस पलट गई।

जिसमें लगभग 40 बच्चे घायल हो गए हैं। जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी को अनुसार बच्चों से भरी ये स्कूल बस मॉडर्न एकेडमी स्कूल की है और ये हादसा पुरंदरपुर थाने के ललाइन पैसिया में हुआ है।

इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और राहत कार्य भी जारी है।
  

Published : 
  • 28 February 2019, 10:29 AM IST

Related News

No related posts found.