महराजगंज: सरकारी स्कूल में बदहाल हुई शिक्षा व्यवस्था, एक शिक्षक के भरोसे चल रहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, देखिये वीडियो

डीएन ब्यूरो

शिक्षा और बच्चों की पढ़ाई के नाम पर सरकार भले ही करोड़ों रुपये खर्च कर रही हो लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी स्कूल का बुरा हाल है। शिक्षकों की भारी कमी के कारण नौनिहालों का जीवन भी अंधेर में घिरता जा रहा है। पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: शिक्षा समेत नौनिहालों के पठन पाठन पर सरकार द्वारा भले ही प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हों लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था बेहद बदहाल स्थिति में हैं। एक शिक्षक के भरोसे जब पूरा स्कूल चले तो छात्रों की पढ़ाई-लिखाई का अंदाज आसानी से लगाया जा सकता है। 

महराजगंज जनपद के धानी ब्लॉक के रामपुर ग्राम सभा टोला बुनियाद डीह में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा है। एक तरफ जहां सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये सरकारी विद्यालयों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहां जमीनी स्तर पर शिक्षकों की कमी से नौनिहालों का भविष्य अंधकार में घिरता जा रहा है। 

ब्लॉक धानी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या 63 है, जबकि यहां केवल 1 ही शिक्षक तैनात है। ग्राम सभा रिठिया पड़री से एक अध्यापक  को अस्थाई तैनाती की गई है। इस विद्यालय पर 63 बच्चे है। सभी क्लास के बच्चों को एक ही साथ बैठाकर पढ़ाया जाता है। टीचर्स के अभाव में बच्चों को सही से शिक्षा नहीं मिल पा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की कमी के कारण उनके बच्चों का भविष्य अनिश्चितताओं से गुजरता जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अस्थाई प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार से पूछा तो उन्होने बताया कि उन्हें पूर्व माध्यमिक  विद्यालय का अतरिक्त चार्ज मिला है। जब इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने ने बताया कि इस मामले की जांच करवाते है और उचित समाधान तलाशा जायेगा। 










संबंधित समाचार