महराजगंज: सदर SDM और पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में जागरूकता रैली, पॉलीथीन का उपयोग न करने की अपील

शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये लोगों से पॉलीथिन का उपयोग न करने और साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिये नगर पालिका कर्मियों ने एक जागरूक रैली का आयोजन किया, जिसमें आम लोगों ने भी शिरकत की। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2018, 7:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शहर में पॉलीथीन के उपयोग पर रोक लगाने समेत खुले में शौच न करने और साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिये नगर पालिका द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली का नेतृत्व सदर एसडीएम मदन कुमार व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल ने किया। 

 

 

जागरूकता रैली के दौरान पालिका कर्मी हाथों में स्लोगनों की तख्तियां लिये हुए नारे लगाते रहे। रैली में शामिल लोग जगह-जगह रुककर जनता को पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणाम, साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था, गदंगी से बीमारियों के फैलने समेत शौचालय के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दे रहे थे।

यह रैली नगर के फरेंदा-निचलौल-गोरखपुर मार्ग पर निकाली गयी।

 

 

जनता झोले की आदत डाले

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने कहा कि पॉलिथीन प्रयोग से वातावरण दूषित होता है। पर्यावरण प्रदूषण के कारण इसे बंद कर दिया गया। खरीददारी के लिए लोग झोले लाने की आदत डालें। उन्होंने साफ़-सफ़ाई व शौचालय प्रयोग पर भी बल देने की बात कही।

 

पॉलिथीन के प्रयोग पर कठोर कार्यवाही

रैली के दौरान डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में सदर एसडीएम मदन कुमार ने कहा कि 15 जुलाई से पॉलिथीन प्रयोग पर शासन स्तर से रोक लगा दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान छापामारी होती रहेगी लेकिन 15 अगस्त के बाद पॉलिथीन प्रयोग पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
 

Published :