महराजगंज: अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता अभियान, लोगों से नशा न करने की अपील

अन्तरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया। पढिये पूरी खबर..

Updated : 26 June 2020, 5:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी में अन्तरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। इस मौके पर स्कूल समेत एसएसबी के अधिकारियों ने भी लोगों को नशे से जीवन पर पड़ने वाले कुप्रभावों के बारे में बताया और नशाखोरी की आदत को हमेशा के लिये छोड़ने की अपील की। 

वीके पब्लिक स्कूल जोगिया बारी में नशा मुक्ति को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में नशे से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों ने "ज्ञान हमें फैलाना है, नशा को मार भागना है" जैसे स्लोगन से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। एसएसबी कैंप जोगिया बारी के उप निरीक्षक यशपाल शर्मा ने भी नशे से लोगों को होने वाले नुकसान के बारे में बताकर उपस्थित जनता को जागरूक किया है।

इस अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक, एसएसबी सहायक उप निरीक्षक कपूर चंद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। कोरोना महामारी के मद्देनजर उपस्थित लोगों से सामाजिक दूरी का पूर्ण पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
 

Published : 
  • 26 June 2020, 5:27 PM IST

Related News

No related posts found.