महराजगंज: सिसवा से श्रीराम का वनगमन, निषादराज और केवट ने रोका

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड विवेकानंद नगर में 6 दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

श्रीराम लीला महोत्सव
श्रीराम लीला महोत्सव


सिसवा बाजार (महराजगंज): नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 21 विवेकानंद नगर में स्थित बेतखाना परिसर में हिन्दू कल्याण मंच द्वारा 6 दिवसीय श्रीरामलीला महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। रामलीला के तीसरे दिन श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के वन गमन के दौरान हुये निषादराज, केवट, सूर्पनखा, सबरी और हनुमान संवाद के दृश्य को स्थानीय कलाकारों ने शानदार अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वन गमन का मंचन 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सिसवा कस्बे में हिन्दू कल्याण मंच द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के तीसरे दिन के राम लीला का शुभारम्भ प्रभु श्रीराम माता सीता व लक्ष्मण के वन गमन का मंचन किया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः सिसवा को तहसील बनाने की मांग को लेकर फिर उठा मुद्दा

वन गमन के दौरान निषादराज के सीमा में पहुंचते है तो निषादराज श्रीराम को अपने राज्य में रुकने का आग्रह करते हैं परन्तु वह नहीं रुकते और जंगल के लिये निकलते हैं। नदी पार कराने के लिये केवट के पास जाते हैं, जहां केवट नाव में बैठाने के पहले प्रभु श्रीराम के सामने शर्त रखता है कि बिना आपके पांव पखारे नाव में नहीं  बैठा सकते।

शानदार मंचन

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा बाजार में पानी के मोटर में उतरा करंट, एक शख्स की मौत, जानिये पूरा अपडेट

पैर धोने के बाद केवट नदी पार कराता है। उसके बाद श्रीराम-लखन सूर्पनखा, लक्ष्मण हनुमान संवाद, सीताहरण को कलाकारों ने शानदार मंचन किया। 

कई लोग रहे मौजूद 
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल, दीपक जायसवाल, रवि यादव, नीतेश श्रीवास्तव, विकास जायसवाल , प्रमोद मद्धेशिया, अंकित लाट, मोहन रौनियार, ओ. ए जोसेफ़, विवेक चौरसिया, कृष्ण मुरारी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। 










संबंधित समाचार