महराजगंज: जमीनी रंजिश में बुजुर्ग दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला, दोनो की स्थिति गंभीर
सदर कोतवाली के शिकारपुर क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद में एक पड़ोसी द्वारा बुजुर्ग दंपति पर कुल्हाड़ी से वार किया गया। इस हमले में बुजुर्ग दंपति लहूलुहान हो गये हैं।
महराजगंज: सदर कोतवाली के शिकारपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक पड़ोसी द्वारा बुजुर्ग दंपति पर कुल्हाड़ी से वार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस हमले में बुजुर्ग पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें उपचार के लिये लखनऊ रेफ़र कर दिया गया है।
शिकारपुर क्षेत्र में बीती देर रात बुजुर्ग रामभवन यादव और उनकी पत्नी एमिरता देवी पर पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से जोरदार हमला कर दिया, जिससे दोनो बुरी तरह घायल हो गये। दोनो पर वार करने के बाद आरोपी फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल दंपति को इलाज के लिये लखनऊ भेजा गया है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है, लेकिन तहकीकात के लिये पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।