

लोकप्रिय नेता और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार शाम को महराजगंज पहुंची, जहां अपने चहेते नेता को श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा लेकिन सामने लगी चेयर आधी से अधिक खाली रहीं। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
महराजगंजः भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा के यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यहां श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा लेकिन सामने लगी चेयर आधी से अधिक खाली रहीं। इस यात्रा में सांसद पंकज चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल व समिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह और फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह समेत बीजेपी के कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता मौजूद है।
अटल अस्थि कलश यात्रा सिसवा विधानसभा क्षेत्र के गुरली रामगढ़वा से महराजगंज के लिए चली। अस्थि कलश यात्रा अम्बेडकर मैदान में पहुंचने पर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गयी।
अस्थि कलश यात्रा के दौरान लोग ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल तेरा नाम रहेगा’ अटल जी अमर रहे आदि नारे भी लगाए जा रहे है। अंबेडकर मैदान में सर्वदलीय श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।